[Team insider] ऱांची के बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव और डीएसपी अजय कुमार और बुंडू थानेदार पंकज भूषण ने बीते रात रांची-टाटा रोड पर टोल प्लाज़ा के निकट बालू लदे हाइवा को क़ब्ज़े में लिया है। एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर क्षेत्र में बालू उठाव बंद है। इसके बावजूद शिकायत मिल रही थी कि रात के अंधेरे में चोरी-छिपे विभिन्न वाहनों द्वारा बालू उठा कर रांची ले ज़ाया जा रहा है।
पुलिस जगह जगह कर रही हैं छापेमारी
इसी क्रम में उनके द्वारा डीएसपी के साथ टोल प्लाज़ा पर जांच की जा रही थी और जहां अवैध तरीके से बालू उठाकर ले जा रहे हैं। उसे रोकने के लिए बुंडू एसडीएम और बुंडू अनुमंडलीय पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं।