[Team Insider] रांची के डूमरदगा स्थित संप्रेषण गृह जहां बाल कैदियों को रखा जाता है।उसमे एक बाल कैदी ने फ़ीनाइल पी थी। जिसका इलाज थीम्स के कैदी वार्ड में चल रहा था जहां उसके परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया।
बाल कैदी को देखने जबरन घुसे परिजन
रिम्स के कैदी वार्ड की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि इस बार संप्रेषण गिरी के बाल कैदी को देखने जबरन उसके परिजन कैदी वार्ड में घुस गए। उनके द्वारा राइफल धारी सुरक्षा प्रहरी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई और जबरन परिजन कैदी वार्ड में घुस गए जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह परिजनों को बाहर निकाला।
ड्यूटी नर्स ने बताइ परिजनों की हरकत
वही कैदी वार्ड में मरीजों की देखरेख कर रही नर्स ने बताया कि परिजनों के द्वारा जबरन कैदी वार्ड में प्रवेश किया गया। जो कहीं से सही नहीं है सुरक्षा प्रहरी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। जबकि परिजनों का आरोप है कि बार-बार उनके बच्चे को रिम्स कैदी वार्ड में भर्ती किया जा रहा है आखिर इसके पीछे क्या वजह है यह भी साफ नहीं किया जा रहा है।