[Team Insider] रांची के पुंदाग ओपी इलाके में गोलीबारी मे जाईद अंसारी की मौत मामले को लेकर परिजनों में खासा आक्रोश है और इसी को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध शुरू कर दिया। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुंदाग ओपी पुलिस काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों को समझा कर सड़क जाम हटावाया। वहीं हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों को अश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों कि गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस मामले में पुलिस वाले के बेटे पर हत्या को आरोप लग रहा है, इसे लेकर प्रशासन जांच में जुटी है।
पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
बता दें कि अज्ञात अपराधियो ने गुरुवार देर रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। गोलीबारी में जाईद अंसारी नाम के युवक की हत्या हो गयी थी। जानकारी के अनुसार पुंदाग के जाकिर कॉलोनी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। आपसी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इस हत्याकांड के पीछे की सही वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
इन दिनों अपराधियों का बढ़ा है मनोबल
राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। जिसकी वजह से हत्या जैसे वारदातों को अंजाम देने से भी अपराधियों में कोई हिचकिचाहट नहीं है। हालांकि हर स्थान पर पुलिस तैनात नहीं रह सकती है। लेकिन पुलिस का खौफ रहना जरूरी है। तभी अपराधियों को वारदात को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा।