[Team insider] प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा ने झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के 7 जिलों में दो साल बाद प्ले स्कूल और प्राथमिक स्कूल 7 मार्च से खोले जाने के मद्देनजर सभी स्कूल प्रबंधन और संचालकों यह अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। पासवा की राज्य इकाई ने संगठन के आग्रह पर राज्य सरकार द्वारा निजी स्कूलों को संबद्धता दिये जाने के मामले में जमीन की अनिवार्यता संबंधी शर्त्तों में ढील दिये जाने के फैसले का भी स्वागत किया है।
बैठक में कई प्रस्ताव पारित
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में रविवार को रांची मे प्रदेश पदाधिकारियों की हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि रांची समेत सात जिलों में दो वर्ष बाद प्राथमिक स्कूल खुल रहे है, स्कूलों को खोलने का फैसला स्वागत योग्य है।
गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएं
सभी स्कूल संचालक एक कमरे में अस्थायी अस्पताल बनायेंगे ताकि कोई भी बच्चे अगर बीमार होंगे तो उन्हें फस्ट ऐड दिया जा सके। कोरोना संक्रमण कम जरुर हुआ है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए स्कूल प्रबंधन केंद्र सरकार, राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित कराएं।
संगठन ने जताया शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का आभार
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने 2019 में आरटीई शिक्षा का कानून में बदलाव किया था और शैक्षणिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने की कोशिश की गयी थी, परंतु पासवा के आग्रह पर राज्य सरकार की ओर से जमीन संबंधी अर्हता और अन्य शर्त्तों में संशोधन की पहल शुरू कर दी है, इसलिए संगठन शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो का आभार व्यक्त करता है।