[Team insider] रांची का सोनाहातु रोड पर बुंडू के बिचाहातु गांव के पास एक स्कॉर्पियो ने कुचले जाने से पुरेन्द्र महतो (64 वर्ष) नामक वृद्ध को कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गया। मृतक बिचाहातु गांव का निवासी था। घटना सोमवार सुबह लगभग दस बजे की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ बुंडू सोनाहातु रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के आश्रितों को एक लाख रुपये मुआवजा देने एवं घटना के बाद फरार स्कॉर्पियो के पकड़ने की मांग कर रहे थे।
तत्काल पांच हजार रुपये का दिया गया मुआवजा
जानकारी मिलने के बाद बुंडू पुलिस घटना स्थल पहुंची। सीओ प्रतिनिधि तत्काल पांच हजार रुपये मुआवजा देने और पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद दोपहर लगभग 12.30 बजे जाम हटा लिया गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पुरेन्द्र महतो पेशे से दर्जी का काम करता था। वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढकर भाग लेता था।
असामयिक मौत पर मातम छा गया
सोमवार को बंगाल के कोटशिला गांव में कुर्मी समाज की बैठक थी। उसी बैठक में भाग लेने के लिए पुरेन्द्र महतो के साथ चार-पांच ग्रामीण बिचाहातु के पास अपने वाहन के इंतजार में रोड किनारे (रोड से हटकर) बैठे थे। तभी बुंडू से सोनाहातु की ओर तेजी से जा रहा एक स्कॉर्पियो उसे कुचलता हुआ सोनाहातु की ओर फरार हो गया। पुरेन्द्र महतो जैसे सामाजिक व्यक्ति के असामयिक मौत पर पुरे विचाहातु गांव में मातम छा गया।