राजधानी में धनतेरस और दिवाली की सुरक्षा को लेकर रांची जिला प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। वहीं पुलिस के द्वारा रांची के बाजारों में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है, साथ ही साथ बाजार में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस तैयार है। रांची में हाल में हुए अपराधिक मामलों खासकर शुक्रवार को विष्णु गली में हुई गोलीबारी को देखते सुरक्षा की विशेष तैयारी की है। पूरे शहर में थानों के पुलिसकर्मियों और गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसमें बड़ी संख्या में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात होंगे। धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों और बर्तनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी बरती जा रही है।
दुकानदारों को भी सीसीटीवी फुटेज लगाने का आदेश
एसएसपी कौशल किशोर ने बताया सभी दुकानदारों को भी सीसीटीवी फुटेज दुकान के अंदर और बाहर लगाने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ प्रत्येक खाने को धनतेरस धनतेरस के मद्देनजर ज्वेलरी दुकान और बर्तनों की दुकान में गस्ती करने के आदेश दिया गया है, ताकि कोई अपराधिक घटना घटे पुलिस मौके पर मौजूद रहे। रांची के पांच स्थानों पर QRT के साथ एम्बुलेंस भी तैनात किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मौके पर पहुंचा जा सके।
वहीं कचहरी स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे बाजार की मॉनिटरिंग कर रही है, ताकि अगर किसी भी तरह की सूचना उनके पास पहुंचती है तो उसे वे तुरंत वे उसकी जानकारी वायरलेस के माध्यम से सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों तक पहुंचाई जा सके। अगर कोई अपराधी संदिग्ध परिस्थिति में नजर आए या घटना को अंजाम देते दिखे जो उसका लोकेशन भी वायरलेस के जरिए प्रसारित किया जाएगा।
य़े भी पढ़ें : Chaiabasa: आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप, सॉफ्टवेयर इंजीनियर है पीड़िता
अपराध वाले हॉट स्पॉटों को किया गया चिह्नित
रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों ने खुद राजधानी रांची में भ्रमण कर अपराध वाले हॉट स्पॉटों को चिह्नित किया है। इसमे कुल 27 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर , बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा और तुपुदाना ओपी के ज्यादा क्राइम होने वाले स्पॉट को शामिल किया गया है। चिह्नित जगहों पर तैनात जवानों को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।