[Team Insider] जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई। जिसमें ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी समेत डीएसपी लेवल के अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं।
लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए बुलाई बैठक
दरअसल राजधानी रांची में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने को लेकर
बैठक की गयी। पिछले दिनों जहां राजधानी रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में हुए गैंगवार के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज हुई है। तो वही लंबित कांडों समेत अन्य आपराधिक मामलों की अपडेट एसएसपी ने ली हैं।
डीजीपी ने की है हाई लेवल मीटिंग
राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी नीरज सिन्हा ने भी पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल मीटिंग की है। जिसमें सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उसके तहत रांची एसएसपी ने वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे मिले निर्देशों को साझा किया है।
एसएसपी ने दिए कई निर्देश
लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने समेत अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने दिशा निर्देश दिए है।उन्होंने पर्व त्यौहार और नशा को लेकर सभी थानेदारों को विशेष दिशा निर्देश दिया है। एसएसपी ने मीटिंग के दौरान कई थानेदारों को फटकार भी लगाई है।उन्होंने कहा है कि अपराधियों की गतिविधियां पर नजर रखने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस के प्रति लोगों का बना रहे विश्वास
उन्होंने कहा है कि अपराधिक गतिविधि पर लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी पर करावई की जयेंगी। उन्होंने कहा कि शहर की जनता को पुलिस से जो उम्मीदें हैं। उस पर खरा उतरने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया गया है। ताकि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।