[Team Insider] राजधानी रांची में होली और शब-ए-बारात के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसको लेकर विशेष दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए हैं। ताकि सुरक्षा में कोई चुक न रह जाए।
बनाई जा रही है रणनीति
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बुधवार को क्राइम मीटिंग की। जिसमे जिले के सभी एसपी,डीएसपी और थानेदार मौजूद रहे। जिसमे फोर्स के डिप्लॉयमेंट,सीसीटीवी इंस्टॉलेशन, हुड़दंगियों पर नजर सहित नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ रणनीति तैयार की गई।
सोशल साइट्स पर पैनी नजर
एसएसपी ने इस बाबत बताया कि राजधानी की सुरक्षा में कोई चुंक न रह जाए। इसे लेकर हर माकुल तैयारी की गई है।साथ ही सोशल साइट्स समेत हर तरफ पैनी नज़र रखी जा रही है। वही इसके साथ ही अवैध नशे के सौदागरों पर भी पैनी नजर रख उनपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।