मनरेगा घोटाले मामले में गिरफ्तार निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को एक बार फिर से रिम्स में भर्ती कराया गया है।हालांकि कुछ दिन पहले ही आइएएस पूजा सिंघल को रिम्स से रांची के होटवार जेल में शिफ्ट किया गया था. आपको बता दें कि ईडी की टीम ने 6 मई को झारखंड के अलग-अलग जिलों में मनरेगा घोटाले मामले में छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह के घर से करीब 19.80 करोड़ कैश बरामद किया था। इस मामले में ईडी की टीम ने आइएएस पूजा सिंघल को 7 मई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल पूजा सिंघल को रिम्स लाया गया है।
रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इजरजेंसी लाया गया
बताया गया है कि सोमवार देर शाम पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इसी के साथ सिर दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद जेल से उन्हें रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इजरजेंसी लाया गया। जिसके बाद उन्हें पेइंग वार्ड के कमरा नं ए-11 में भर्ती किया गया है। रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि रिम्स के डॉक्टरों की निगरानी में पूजा सिंघल का इलाज चल रहा है। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। प्रारंभिक चरण में इलाज शुरू कर दिया गया है। मेडिसीन विभाग के हेड डॉ. विद्यापति ने बताया कि पूर्व में उनके माइग्रेन का ट्रीटमेंट न्यूरोलॉजी विभाग में चल रहा था। ऐसे में सिरदर्द का कारण माइग्रेन हो सकता है।