[Team Insider] हेमंत सरकार के खिलाफ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े अनुबंध कर्मी आन्दोलनरत , 35 दिनी से इनका आन्दोलन जारी है| इसी कड़ी में मंगलवार को अनुबंध कर्मियों द्वारा अनोखे अंदाज़ में सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया | इन्होने झारखण्ड सरकार से मिले प्रशस्ति पत्र को ही हवन कुंड बना कर आग के हवाले कर दिया और अपनी मांगो को लेकर निंदा यात्रा निकली|
स्थाईकरण करने की मांग
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंध कर्मियों की मांग है स्थाईकरण| इसको लेकर वह राजभवन के समक्ष कड़ाके के ठण्ड में पिछले एक महीनो से आन्दोलनरत है | उनका कहना है की उन्होंने 10 से 12 वर्षों तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम किया है और उनके पास इनका बेहतर अनुभव है| बावजूद इसके सरकार इनके मांगो को ले के कोई कदम नहीं उठा रही है | ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन के अनुबंध कर्मीयो ने साफ़ कह दिया है की जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जायेगा वो आन्दोलनरत रहेंगे|