[Team Insider] राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में हुए गोलीबारी कांड के बाद मोराबादी में लगने वाले दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था। जहा जल्द से जल्द दुकान हटाने को कहा गया था। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा वहां से सारी दुकानों को हटा दिया गया था। दुकान हटाने के बाद दुकानदार रोड पे उतर आये। जहा पिछले कई दिनों दुकानदार लगातार आंदोलन रत है। और अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे थे।
दुकानदारों के लिए चिन्हित किया गया जगह
वही दुकानदार दुकानों को लगाने के लिए प्रशासन और राज्य सरकार से गुहार लगा रही थी। वहीं सोमवार को नगर निगम के द्वारा मोराबादी में स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के पीछे दुकानदारों के लिए जगह चिन्हित किया गया। जहां आज बुलडोजर से जगह को चिन्हित करने का काम किया गया है।
4 महिने के लिये अस्थाई रूप से शिफ्ट होंगे दुकानदार
वहीं नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया जा रहा है। 4 महीने के बाद मोराबादी में बन रहे वेंडर मार्केट जब तैयार हो जायेगा। तब इन सारे दुकानदारों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। फिलहाल इन दुकानदारों को 4 महीने के लिए यहां पर दुकान लगाने की व्यवस्था की जा रही है ।