[Team Insider] नगड़ी थाना क्षेत्र के एनएच 23 में शनिवार देर रात दो बाइक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा पतराचौली स्कूल गेट के समीप हुई।
कैसे हुई दुर्घटना
इस हादसे में पतराचौली निवासी नेल्सन तिग्गा के दोनों बेटे अमीन तिग्गा और अजीत तिग्गा की मौत इस हादसे में हुई है।यह हादसा तब हुआ जब मोटरसाइकिल से दोनों भाई घर से कुछ काम मे निकले थे। काम करने के बाद दोनों देर शाम अपने घर आने के लिए पतराचौली स्कूल के पास से क्रॉस कर रोड पार कर रहे थे।तभी रांची की ओर से तेजगति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने अचानक रोड क्रॉस कर रहे तिग्गा बंधुओं की बाइक को जोरदार ट्क्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चला रहे अमीन तिग्गा रोड पर सिर के बल गिर गए। सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गर्ई। वही दूसरे भाई अजीत तिग्गा को अस्पाताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के क्रम में उनकी भी मौत हो गयी।
घायलों को पहुंचाया गया रिम्स
वही दूसरा बाइक पर सवार एक गम्भीर रूप से घायल है। जिसे दुर्घटना स्थल पर पहुंचे नगड़ी पुलिस ने रिम्स पहुंचाया। जबकि बाइक जप्त कर पुलिस थाने ले गयी।