[Insider live] झारखण्ड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के बेंच में छठी जेपीएससी से संबंधित राहुल कुमार वाद में एक महत्त्वपूर्ण सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रार्थी के अधिवक्ता शुभाशीष राशिक सोरेन से जानना चाहा कि प्रार्थी राहुल कुमार जब इंटरव्यू में उपस्थित हो चुके हैं,तो फिर प्रक्रिया को चुनौती कैसे दे सकते हैं।
प्रार्थी के अधिवक्ता के द्वारा यह बताया गया कि कुल 4 प्रार्थियों में से 2 परीक्षा प्रक्रिया में शामिल हुए और अन्य दो राज कुमार मिंज और प्रकाश कुमार ने मुख्य परीक्षा का बहिष्कार किया। वहीं, दूसरी ओर जेपीएससी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि छठी जेपीएससी के अतिरिक्त 965 रिजल्ट कोर्ट के आदेश के आलोक में आया था।इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 16 फरवरी को मुकर्रर कर दी।