[Team insider] झारखंड प्रदेश कांग्रेस का 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलने वाला चिंतन शिविर रविवार से शुरू हो गया। यह चिंतन शिविर मधुवन पारसनाथ में तीन दिनों तक चलेगा। चिंतन शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस चिंतन शिविर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सहित, सरकार के सभी मंत्री, विधायक व कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे है।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर किया जाएगा विचार विमर्श
इस चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के लिए रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और सह प्रभारी उमंग सिंगार दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद सड़क मार्ग से पारसनाथ पहुंचे। बता दे की 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस चिंतन शिविर में विचार विमर्श किया जाएगा। प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा चिंतन शिविर में झारखंड के सभी शीर्ष नेताओं को चिन्हित करके बुलाया गया है। इस शिविर में झारखंड के हित के बारे में सोच विचार करेंगे, पार्टी और संगठन को मजबूत कैसे बनायेंगे, राज्य में सरकार के सफलताओ से सम्बंधित विषयों पर विचार विमर्श होगी।
150 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता ले रहे है हिस्सा
चिंतन शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक दल नेता आलमगीर आलम, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख, मुख्य रूप से इस चिंतन शिविर में मौजूद है। साथ ही साथ 150 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता इस चिंतन शिविर में शामिल हुए।