[Team insider] राजधानी रांची के चंदवे बोडेय मुख्य मार्ग पर रेन्डो गांव के समीप रविवार को भीषण सड़क हादसे बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया जाता है कि कांके थाना क्षेत्र के हुसिर गांव निवासी फ़ैज़ अपने दो अन्य साथी मुज़फ्फर और आरिफ से दो अन्य साथी के साथ बाइक से चंदवे से रिंग रोड की ओर जा रहा था।
अज्ञात टर्बो ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। इनमें फ़ैज़ और मुज़फ्फर का पैर कटकर अलग हो गया है। गम्भीर रूप से घायल दो को इनके परिजन इलाज के लिए रिम्स में एडमिट किया है।