[Team Insider] राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सडांम में 3 फरवरी की रात को तालाब के निर्माण कार्य में लगे तीन हाईवा और एक पोकलेन को आग के हवाले कर दिया गया था। साथ ही वहां कार्यरत स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
टीपीसी उग्रवादियों ने मांगी थी लेवी
जिले के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर दिनेश यादव के द्वारा लेवी की मांग की गई थी और लेवी नहीं दिए जाने पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। उसके द्वारा नारायण यादव के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल करके बिना लेवी दिए तालाब का काम नहीं कराने की धमकी दी गई थी।साथ ही बिना लेवे दिए काम करने पर जानमाल की क्षति पहुंचाने की भी धमकी दी गई थी।
एसआईटी का गठन
इस मामले में टीपीसी उग्रवादी की गिरफ्तारी के लिए जिले के एसएसपी के द्वारा ग्रामीण एसपी के निर्देश पर खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल टीपीसी उग्रवादी विकास कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है।
हथियार हुआ बरामद
पुलिस गिरफ्त में आये उग्रवादी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही उसके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस ,मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए उग्रवादी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। वही एरिया कमांडर दिनेश यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।