[Team Insider] राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रद्धानंद रोड महावीर चौक के पास स्थित ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद एक गोदाम तक आग पहुंच गई। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।
मची अफरा-तफरी
इस आगजनी की घटना के बाद स्थानीय लोग आग पर काबू का प्रयास कर रहे हैं। वही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। लेकिन आगजनी की वजह से दहशत का माहौल है। क्योंकि अपर बाजार का इलाका घनी आबादी वाला है और रास्ते कम चौड़े हैं। इसके साथ साथ यह इलाका व्यवसाय की सबसे बड़ी मंडी है। इस वजह से सभी बिल्डिंग आपस में सटे हुए हैं। ऐसे में आग पर काबू पाना जरूरी है। नहीं तो बड़ी अगजनी की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
