[Team Insider] नागा बाबा खटाल में करोड़ों की लागत से वेजिटेबल मार्केट का शुभारंभ हुआ। आज से वेजिटेबल मार्केट में दुकाने लगनी शुरू हो गई।
सब्जी विक्रेताओं के सर के ऊपर मिला छत
इस बात से सब्जी विक्रेताओं में खुशी का माहौल है। जहां पहले सब्जी विक्रेता रोड के किनारे सब्जियां लगाते थे। अब उन्हें वेजिटेबल मार्केट में शिफ्ट कर दिया गया है। जहां हम कह सकते हैं कि सब्जी विक्रेताओं के सर के ऊपर छत मिला। जहां वह आराम से अपनी दुकान लगा सकते हैं।
लॉटरी के माध्यम से 144 दुकाने हुई अलॉट
बता दे की 22 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से 144 लोगों को पहली प्रक्रिया में दुकान एलॉट कराया गया था ।जहां पहली प्रक्रिया पूरी होने पर 144 लोगों ने अपनी दुकान वेजिटेबल मार्केट में लगाई । दुकानदारों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उन्हें एक अच्छा जगह मिला सब्जी की दुकानें लगाने के लिए। वही किसी दुकानदारों ने कहा की सड़क किनारे बारिशों के दिन में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वही यहां आने से उस तरह की समस्याओं से निजात मिला है।