[Team insider] राजधानी रांची के विभिन्न मोहल्लों में गर्मी के दस्तक के साथ ही जल संकट की समस्या उत्पन्न होने लगी है। वहीं शहर के कई इलाकों में जल स्तर नीचे चला गया है। कई इलाकों में कुएं सूखने लगे हैं, वहीं बोरिंग भी जवाब देने लगा है। नतीजा नगर निगम की ओर से कई मोहल्ले में टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। शहर के 7 वार्ड के 18 मोहल्ले में निगम की ओर से टैंकर से पानी की आपूर्ति फिलहाल की जा रही है। गर्मी तो अभी दस्तक ही दी है, लेकिन आने वाले दिनों में जब गर्मी ज्यादा पड़ेगी तो जल संकट की समस्या और विकराल हो सकता है।
नगर निगम द्वारा टैंकर से की जा रही जलापूर्ति
बता दें कि रांची नगर निगम द्वारा टैंकर से जलापूर्ति फिलहाल वार्ड नंबर 4 के घासी टोला, भरम टोली, ब्राम्बे आवास चिरौंदी, वार्ड नंबर 17 के होलीक्रॉस स्कूल व मुक्ति शरन लेन, वार्ड 22 के निजाम नगर निजाम नगर गली नंबर 2, लिटिल गार्डन के पास आदिवासी मोहल्ला, कबाड़ी दुकान, खेत मोहल्ला, वार्ड 25 में हर मंदिर के बगल में, हरमू एचआई क्वार्टर, बसंत विहार रोड, वार्ड नंबर 37 के जगन्नाथपुर मंदिर के आसपास, वार्ड नंबर 38 के धुर्वा क्षेत्र वार्ड नंबर 52 के खटिया के कई मोहल्लों में की जा रही है।
नगर निगम ने 50 टैंकरों को रखा है तैयार
रांची नगर निगम द्वारा आने वाले दिनों में गर्मी जब चरम पर होगी तो पेयजल का संकट का सामना ना करना पड़े, इसके लिए नगर निगम ने 50 टैंकरों को तैयार रखा है। बता दें कि इन टैंकरों में 4000 लीटर क्षमता के 30 टैंकर 5000 लीटर के 15 टैंकर और 6000 लीटर के तीन टैंकर व 9000 लीटर के दो टैंकर की व्यवस्था की गई है।