भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार देर रात निगरानी विभाग की टीम ने रानीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रितम कुमार और उनके लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को ₹1.5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में की गई। दस सदस्यीय टीम ने एक सटीक योजना के तहत छापा मारकर दोनों अधिकारियों को पकड़ा। डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि यह रिश्वत एक सरकारी योजना के तहत ₹15 लाख के काम के एवज में 10% कमीशन के रूप में मांगी गई थी।
तेजस्वी यादव की नकल कर रही बिहार कांग्रेस.. महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा
रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह और उनके सहयोगी शंभू यादव ने निगरानी विभाग को सूचना दी थी कि सरकारी योजना में काम दिलाने के नाम पर ₹1.5 लाख की मांग की जा रही है। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हुई और मंगलवार रात BDO रितम कुमार के आवास पर छापा मार कर उन्हें और लेखापाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।