सोशल मीडिया की दुनिया में मशहूर रणवीर इलाहाबादिया इस वक्त कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। एक विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ कई जगह FIR दर्ज की गई थी, लेकिन फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने उनके बयान पर तीखी नाराजगी जताई है और उनकी सोच को ‘गंदी मानसिकता’ करार दिया है।
यह भी पढ़ें : खान सर ने कहा- यह आंदोलन 2.0 है.. इसमें राजनीति का कोई दखल नहीं होगा
कोर्ट की खरी-खरी – ‘पॉपुलैरिटी का मतलब ये नहीं कि कुछ भी कह दिया जाए’
रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब पर अपने शो के दौरान एक अभद्र और आपत्तिजनक जोक सुनाया, जो पैरेंट्स से जुड़ा था। इस पर जब विवाद बढ़ा तो उनके खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में केस दर्ज कर दिया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए रणवीर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां जजों ने उनकी कड़ी फटकार लगाई।
सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह की बेंच ने रणवीर से कड़े सवाल पूछे। जस्टिस कांत ने सीधे शब्दों में कहा – “क्या आप इस भाषा का बचाव कर रहे हैं?” इस पर रणवीर की ओर से पेश वकील डॉ. अभिवन चंद्रचूड़ ने खुद ही यह कहकर चौंका दिया कि “कोर्ट का अधिकारी होने के नाते मुझे इस भाषा पर घिन आ रही है।”
अदालत ने और क्या कहा?
- “क्या पूरी दुनिया में कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल करता है?”
- “सिर्फ इसलिए कि आप पॉपुलर हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप समाज को हल्के में लें।”
- “ऐसे व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए।”
रणवीर को धमकियां, कोर्ट का तंज – ‘शर्म आनी चाहिए’
रणवीर इलाहाबादिया के वकील ने कोर्ट में यह मुद्दा भी उठाया कि रणवीर को जान से मारने और जुबान काटने की धमकियां मिल रही हैं। उनकी मां की क्लीनिक में भी लोग घुसकर हंगामा कर रहे हैं। इस पर जस्टिस कांत ने तीखा जवाब दिया – “उसे खुद पर शर्म आनी चाहिए कि उसने अपने माता-पिता के लिए यह स्थिति पैदा कर दी।”
क्या सुप्रीम कोर्ट ने पूरी राहत दी?
- गिरफ्तारी पर रोक, लेकिन जांच में पूरा सहयोग देना होगा।
- मुंबई और गुवाहाटी में दर्ज FIR पर तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी।
- अगर जयपुर में कोई नई FIR दर्ज होती है, तो वहां भी गिरफ्तारी पर रोक लागू होगी।
- इंडियाज गॉट लेटेंट शो के आधार पर अब कोई नया केस दर्ज नहीं होगा।
- रणवीर को अपनी सुरक्षा के लिए लोकल पुलिस की मदद लेने की छूट मिली।
- उन्हें अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस के पास जमा कराना होगा।
- बिना अनुमति भारत से बाहर जाने पर रोक।
क्यों फंसे रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया ने ऑस्ट्रेलिया के एक शो से प्रभावित होकर एक बेहद अभद्र जोक सुनाया। भारतीय दर्शकों ने इसे बर्दाश्त नहीं किया और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा भड़क उठा। देखते ही देखते कई जगह FIR दर्ज हो गई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
क्या रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म हो गईं?
नहीं! गिरफ्तारी पर रोक जरूर लग गई है, लेकिन उन्हें हर हाल में जांच में शामिल होना होगा। इसके अलावा, पासपोर्ट जमा होने और बिना इजाजत विदेश जाने पर रोक जैसी शर्तें भी उनके लिए काफी पाबंदियां लेकर आई हैं।