विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक उठापटक झेल रहे राजस्थान की राजधानी मंगलवार को गोलियों से छलनी होगी। जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो स्कूटी सवार बदमाशों ने गोगामेड़ी को गोलियों से छलनी कर दिया। इसके बाद मेट्रो मास अस्पताल ले जाए गए गोगामेड़ी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस कांड में लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ है। हालांकि इस हमले का जवाब गोगामेड़ी के अंगरक्षकों ने भी दिया और इस गोलीबारी में एक बदमाश को घायल कर दिया। साथ एक सुरक्षाकर्मी भी इस फायरिंग में घायल हुआ है। बता दें कि लॉरेस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में धमकी दी थी। मामले को लेकर जयपुर पुलिस ज्ञापन भी दिया था। पुलिस एक्शन के मोड पर आ गई है। पूरे् मामले की जांच कर रही है।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...