मंगलवार की रात क्रिकेट के मैदान पर रोमांच के साथ रोमांस भी देखने को मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम टॉप-2 में पहुंच गई और अब गुरुवार को पंजाब किंग्स से क्वालिफायर 1 में भिड़ेगी। 228 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 54 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन असली हीरो बने जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल, जिनकी दमदार साझेदारी ने RCB को बड़ी जीत दिलाई।
तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद पर JDU का हमला, MLC नीरज बोले- लालू यादव ने निभाई सिर्फ औपचारिकता
इस जीत के बाद मैदान में जहां जश्न का माहौल था, वहीं स्टैंड्स में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके स्टार पति विराट कोहली के बीच एक दिल छू लेने वाला रोमांटिक पल भी कैमरे में कैद हो गया। बॉलीवुड और क्रिकेट के इस सुपर कपल की केमिस्ट्री एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है। मैदान पर विराट का जुनून और स्टैंड में अनुष्का का प्यार, इस मैच में हर एंगल से नया रोमांच पैदा कर रहा था।

प्यार भरा था अनुष्का-विराट का मोमेंट
मैच खत्म होते ही अनुष्का शर्मा स्टैंड में बेहद खुश नजर आईं। तालियां बचा कर वो अपने पति विराट कोहली को चियर करती दिखीं। इस दौरान क्रिकेटर भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने झट से एक्ट्रेस को फ्लाइंग किस दी और हाथ को हवा में काफी देर तक फैलाए रहे। ये देखते ही उन्होंने भी विराट को कई फ्लाइंग किस दी। दोनों का अंदाज देखने लायक था। यह प्यारा सा पल फैंस की नजरों से बच नहीं पाया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुष्का शर्माती हुई भी नजर आ रही हैं।