ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का संबंध और मजबूत होगा। इसके लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री 21 मार्च को बैठक करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन वर्चुअल शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय बातचीत में हिस्सा लेंगे। बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, महत्वपूर्ण खनिजों, माइग्रेशन, मोबिलिटी और शिक्षा के क्षेत्र में अहम बातचीत होगी।
4 जून 2020 को हुआ था पहला वर्चुअल सम्मेलन
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच पहला वर्चुअल सम्मेलन 4 जून 2022 को हुआ था। यह उसकी अगली कड़ी की बैठक होगी। 21 मार्च वाली बैठक यूक्रेन युद्ध काल में हो रही है। ऐसे में बैठक में यूक्रेन-रूस के हालात पर भी चर्चा हो सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेता व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत अलग-अलग मुद्दों पर हुए डेवलपमेंट का जायजा लेंगे। कहा कि दोनों नेताओं के बीच इस शिखर सम्मेलन के लिए कई नए मुद्दों पर भी बात होगी, जिससे कई नए रास्ते खुलेंगे।
















