पर्यटन विभाग ने सितंबर में आयोजित किए गए बिहार पर्यटन रील मेकिंग प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में बिहार के पर्यटन स्थलों, विरासत स्थलों, खान-पान, संस्कृति आदि से जुड़ी रील बनाकर भेजी थी। इस प्रतियोगिता में घोषित किए गए विजेताओं की पूरी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। इस सूची को देखने के लिए https://tourism.bihar.gov.in/en/events/bihar-tourism-reel-making-contest इस लिंक पर क्लिक कर विजेता का नाम देख सकते हैं। विजेताओं की घोषणा विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम ने की है। जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद अनुपम, आर्यभट नॉलेज विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग के पूर्व निदेशक इफ्तिखार अहमद और निफ्ट पटना में विजिटिंग प्रोफेसर जयप्रकाश यादव शामिल थे। शीघ्र ही एक समारोह आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ाया प्रेमी, परिजनों ने की जमकर धुनाई, मौ’त