सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश): एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां दो पहले से शादीशुदा लोगों ने अपने-अपने जीवनसाथियों और नौ बच्चों को पीछे छोड़कर एक-दूसरे से शादी कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस शादी की भनक दोनों के परिवारों को फेसबुक पर वायरल हुई तस्वीरों से लगी।
पत्नी मायके गई है, सोचता रहा पति
महरिया गांव की रहने वाली गीता, जो पांच बच्चों की मां है, गांव के ही चार बच्चों के पिता गोपाल के साथ अचानक लापता हो गई। गीता के पति श्रीचंद को लगा कि वो मामूली झगड़े के बाद मायके चली गई है। दूसरी ओर गोपाल की पत्नी को भी पति के अचानक गायब होने की कोई जानकारी नहीं थी।
फेसबुक पोस्ट से हुआ बड़ा खुलासा
मामला तब सामने आया जब 5 अप्रैल को गांववालों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर उसकी और गीता की शादी की तस्वीरें देखीं। तस्वीरें देखते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी को इस बारे में बताया। तस्वीरें देख दोनों परिवारों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
पति का आरोप – ले गई पैसे और गहने
गीता के पति श्रीचंद का कहना है कि वह पहले मुंबई में वड़ा पाव बेचकर गुज़ारा करता था, लेकिन हाल में वह परिवार की देखभाल के लिए घर आया था। उसका आरोप है कि गीता उसके 90,000 रुपये नकद और घर के सारे गहने लेकर भाग गई है। श्रीचंद ने पुलिस में शिकायत देने की बात भी कही है।
गोपाल की पत्नी बोली – मर चुका है मेरे लिए
वहीं, गोपाल की पहली पत्नी ने कहा, “मेरे लिए वो अब मर चुका है। वो जहां चाहे रह सकता है, लेकिन मेरे बच्चों का हक़ कोई नहीं छीन सकता।” उसने बताया कि गोपाल पहले भी परिवार को अनदेखा करता था और उसके साथ दुर्व्यवहार करता था। अब वह अकेले ही अपने चार बच्चों की परवरिश कर रही है। सिद्धार्थनगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अनुज सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है, लेकिन अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।