रांची: एक ही महीने में तीसरी बार रांची के विभिन्न अंचलों में दाखिल-खारिल राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कल दिनांक 23.02.2025 को जिला के 05 अंचलों में 10 डिसमिल तक के बिना आपत्ति 30 दिनों और आपत्ति के साथ 90 दिनों के मामलों के निष्पादन के लिए दाखिल-खारिज राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने शिविर के आयोजन के संबंध में ऑनलाइन मीटिंग करते हुए एवं संबंधित अंचल अधिकारियों/वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
शिविर में किया जायेगा शुद्धि पत्र (करेक्शन स्लिप) निर्गत
रविवार को रांची जिला के 05 अंचल अरगोड़ा, नामकुम, कांके, रातू और माण्डर में दाखिल-खारिज के मामलों मे निष्पादन के लिए राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस सभी अंचलों में 10 डिसमिल तक के बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के मामलों का निष्पादन किया जायेगा। इन सभी मामलों का अंचल निरीक्षक और कर्मचारी स्तर से भौतिक सत्यापन पूरा किया जा चुका है। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को आवेदकों को सूचित करते हुए शिविर में करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
सभी अंचल के लिए वरीय पदाधिकारी किये गये नामित
कल आयोजित किये जानेवाले दाखिल-खारिज शिविर में मामलों के निष्पादन के अनुश्रवण के लिए अंचलवार वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है। जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय शिविर स्थल में उपस्थित होकर लंबित दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सिर्फ मामलों के निष्पादन के लिए आवेदन अस्वीकृत न करें।