राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने अपने पति की सुरक्षा को लेकर बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से शिकायत की है। उन्होंने अपने पति की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस दौरान अपने पति को लेकर पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि रीत लाल यादव को जानबूझकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जेल में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और एक साजिश के तहत उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में ही नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। राजद विधायक की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और उनके बच्चों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बड़े अधिकारी शामिल हैं और वे ही इस साजिश को अंजाम दे रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री रहते तेजस्वी ने 100 से अधिक प्लॉट पर कब्जा किया..! पूर्व सांसद ने लगा दिए बड़े आरोप
गौरतलब है कि रंगदारी के एक मामले में विधायक रीत लाल यादव पहले बेउर जेल में बंद थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ दिन पहले उन्हें भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया था। तीन दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने जेल प्रशासन और पुलिस पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था।