राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में परिहार सीट से निर्दलीय मैदान में उतरीं रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal New Party) ने अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने की दिशा में बड़ा संकेत दिया है। रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया कि आने वाले कुछ महीनों में वे बिहार के युवाओं और खास तौर पर महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी और उसी संवाद के निष्कर्ष पर एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने पर गंभीरता से विचार करेंगी।

रितु जायसवाल का यह एलान ऐसे समय पर सामने आया है जब बिहार की राजनीति में परिवारवाद, टिकट वितरण में पैसों की भूमिका और महिलाओं को सीमित अवसर मिलने जैसे मुद्दे लगातार चर्चा में हैं। अपने संदेश में उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए पारंपरिक राजनीति की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी बनती है तो उसमें महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा, युवाओं को नेतृत्व में आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा और टिकट की खरीद–फरोख्त जैसी परंपराओं के लिए कोई जगह नहीं होगी।
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव को दी सलाह.. चाटुकारों से घिरे रहते हैं, अपने अंदर झांक के देखिए
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में परिहार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने रितु जायसवाल को पांच वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। यह फैसला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि वे राजद में महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष रही हैं और पार्टी के भीतर उनका कद बड़ा रहा है। पिछली बार परिहार विधानसभा सीट से वे राजद की ही उम्मीदवार थीं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने शिवहर सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था।






















