RJD Attack on BJP-JDU Alliance: एनडीए में सीट बंटवारे पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी को “बराबरी” पर ला खड़ा किया है, लेकिन यह बराबरी दरअसल “राजनीतिक खत्मे” की दिशा में पहला कदम है। तिवारी का कहना है कि बीजेपी, जेडीयू को पहले बराबरी पर लाकर चुनाव के बाद पूरी तरह समाप्त कर देगी।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सहित सभी विपक्षी नेता लगातार यही बात कह रहे हैं कि बीजेपी का असली मकसद अपने सहयोगियों को कमजोर करना है। तिवारी ने कहा कि एनडीए के छोटे घटक दलों को भी बीजेपी ने घुटनों पर ला दिया है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के नेता जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के नेता उपेंद्र कुशवाहा खुद इस अपमान की बात खुलेआम कर रहे हैं।
लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर चलेगा मुकदमा.. चुनावी मौसम में आरजेडी के लिए बड़ा झटका
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो जेडीयू खुद को कभी “बड़ा भाई” बताती थी, अब बीजेपी ने उसे बराबरी के स्तर पर लाकर रख दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जो भी निर्णय ले रहे हैं, वे उनकी पार्टी को धीरे-धीरे खत्म करने की दिशा में हैं।
NDA में सीटों के बंटवारे पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “मैं इसे 142 और 101 देख रहा हूं। BJP+ 142 और JDU 101… नीतीश कुमार कई वर्षों से भाजपा को कहते हैं कि हम बड़े भाई हैं। बड़े भाई की पूरी भूमिका बड़े सलीके से नेस्तनाबूद कर दी गई, उन्हीं के लोगों के द्वारा।
NDA में सीट बंटवारे पर बोले भाजपा नेता.. पांच पांडव मजबूती से लड़ेंगे चुनाव
दरअसल, एनडीए ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे का ऐलान किया। इस घोषणा के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, जबकि बाकी बची सीटें छोटे सहयोगी दलों को दी जाएंगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं। लेकिन इसी फॉर्मूले ने एनडीए के भीतर असंतोष का माहौल पैदा कर दिया है।
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि ऊपर से आया फैसला हमने स्वीकार तो कर लिया, लेकिन केवल छह सीट देकर हमें कमतर आंका गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसका असर एनडीए के नतीजों पर साफ नजर आएगा। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने देर रात अपने कार्यकर्ताओं को भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि उन्हें जितनी सीटें मिली हैं, वह अपेक्षाओं से बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि कई समर्थक आज निराश हैं, कई घरों में आज खाना नहीं बना होगा। लेकिन समय बताएगा कि यह फैसला सही था या गलत।






















