बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक और बड़ा राजनीतिक दांव चला है। पार्टी ने सारण जिले की चर्चित तरैया विधानसभा सीट से राजपूत समाज के प्रभावशाली नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाकर जातीय संतुलन और सामाजिक समीकरण दोनों को साधने की कोशिश की है। शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आज तरैया सीट से अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक थे।
नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए शैलेन्द्र प्रताप ने मौजूदा भाजपा विधायक पर कई बड़े आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि जनक सिंह भ्रष्ट और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इस बार जनता उनको वोट नहीं देगी। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि आज मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव में तरैया विधानसभा क्षेत्र की सेवा के संकल्प के साथ महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। तरैया विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता के लिए समर्पित मेरा जीवन आपके आशीर्वाद का ही आकांक्षी है। नामांकन में पहुंचे सभी साथियों और तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता का हार्दिक आभार।
तेजस्वी यादव के पास लगभग 8.1 करोड़ रुपए की संपत्ति.. हलफनामा में हुआ खुलासा
मैं तरैया विधानसभा क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा स्नेह, विश्वास और सहयोग दिया। आपके आशीर्वाद और समर्थन से ही यह यात्रा सफल होगी। यह तरैया की जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई है। आइए, हम सब मिलकर अपने क्षेत्र को विकास, शिक्षा, रोजगार और सम्मान के नए मार्ग पर आगे बढ़ाएं।