बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक पोस्टर वार तेज हो गया है। तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक विवादास्पद लेकिन प्रभावशाली पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की “डबल इंजन सरकार” को आड़े हाथों लिया है।
पोस्टर में एक पुरानी, जर्जर कार दिखाई गई है, जिसे नीतीश कुमार ड्राइव कर रहे हैं और बगल में नरेंद्र मोदी बैठे हैं। कार की छत पर गुजरिश्त 20 वर्षों (2005-2025) में बिहार पर पड़े कथित ‘बोझ’ जैसे – अपराध, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य की बदहाली, शिक्षा की गिरावट, भ्रष्टाचार, महिला असुरक्षा, पुलिसिया अत्याचार – जैसे मुद्दों को अनाज के बोरे की तरह दर्शाया गया है।
तेजस्वी यादव का संदेश: डबल इंजन नहीं, ‘डबल बोझ’ है सरकार
तेजस्वी यादव ने इस पोस्टर के माध्यम से यह दावा किया है कि डबल इंजन की सरकार बिहार के लिए फायदेमंद नहीं बल्कि खतरनाक और असफल रही है। तेजस्वी का तर्क है कि 2005 से 2025 तक सत्ता में रहने के बावजूद एनडीए सरकार राज्य की मूलभूत समस्याओं का हल नहीं निकाल सकी।