Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल जारी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य पुलिस निकम्मी है। साथ ही नीतीश सरकार पर भी हमला किया है। वहीं, आरजेडी नेता और सांसद मनोज झा ने बताया कि वो केवल मीडिया में ही बयान देकर बच नहीं सकते हैं।
Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने चिराग पासवान पर कसा तंज.. एक भी विधायक नहीं, किस बात का अफ़सोस
मनोज कुमार झा ने भी चिराग पासवान के बयान का पलटवार करते हुए कहा, “केंद्र में आप (चिराग पासवान) मंत्री हैं, आपकी बहुत बड़ी भूमिका है। आप केवल मीडिया में बयान देकर बच नहीं सकते। आपको पीएम मोदी और अमित शाह से कहना चाहिए कि वे बिहार के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजें। तेजस्वी यादव तो लगातार गुहार लगा रहे हैं कि बिहार को कहां पहुंचा दिया गया है। यह आधार हीन बयान है और जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश है।”
तेजस्वी यादव ने समझाई NDA सरकार की क्रोनोलॉजी.. घोटाला, मछली, मुसलमान, इनका सूपड़ा साफ़ करेगा बिहार!
आप तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बहुत करीबी हैं, फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल जाएगी, बिहार क्यों नहीं जाएगी? मैं ये नहीं कह रहा कि आप इस्तीफा दें, लेकिन फैक्ट फाइंडिंग टीम की मांग करें… कौन ज़िम्मेदार है? आप प्रशासन कहते हैं, शासन में कौन है? प्रशासन कहकर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए, खुलकर कहिए… आप केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं…”