बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले राजद ने अपने अभियान को नया रंग देने के लिए एक चुनावी सॉन्ग लॉन्च किया है। इस पांच मिनट के गीत में पार्टी ने नेता तेजस्वी यादव को कर्मठ और सेवाभावी योद्धा के रूप में पेश किया है। गाने का मुख्य संदेश यह है कि जनता को तेजस्वी को एक और मौका देना चाहिए। राजद ने इसे अपने समर्थक समूहों में साझा किया है ताकि प्रचार को सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापक पहुंच मिल सके।
राजद के इस कदम के साथ ही महागठबंधन की चुनावी रणनीति और भी स्पष्ट हो गई है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि महागठबंधन का चुनावी घोषणा पत्र 28 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, जिसमें राज्य के लोगों के लिए ठोस योजनाओं और विकास के वादों का खुलासा होगा।
बीजेपी वाले मुसलमान की कितनी फिकर करते हैं..? मुकेश साहनी एक्शन में, जमकर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने आज से चुनावी सभाओं की शुरुआत कर दी है। पहले दिन वे सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और वैशाली में जनता के बीच जाएंगे और महागठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके अलावा, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आरा में पार्टी और महागठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे।
पटना से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का मौका देती है, तो बिहार के लोग चिंता मुक्त हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राजनीति झूठी नहीं बल्कि भरोसे की राजनीति है। उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने और जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना लागू करने का वादा दोहराया।
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि उनकी घोषणाएं केवल चुनावी जुमला नहीं हैं। “हम जो कहते हैं, वही करेंगे। हमारी ईमानदारी और विजन अलग है। अगर हमें मौका मिला, तो हर वादा लागू होगा। मैं टूटी-फूटी, झूठी बातें नहीं करता।” इस बयान और चुनावी गाने ने महागठबंधन की चुनावी रणनीति को और भी मजबूत संदेश देने वाला बनाया है।






















