कटिहार जिला के कदवा थानाक्षेत्र अंतर्गत जाजा पंचायत के कुजिबना गांव में देर शाम जन वितरण प्रणाली दुकानदार रामप्रसाद राय को आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष ने सरेआम गोली मार दी। जिसके बाद दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल अवस्था में डीलर को परिजनों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ० अरशद ने जख्मी कि स्थित को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलस मामले की जांच में जुट गई है।
जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार को लगी दो गोली
मिली जानकारी के अनुसा, डीलर रामप्रसाद राय जाजा पंचायत के कुजिबना चौक पर एक चाय की दुकान में चाय पी रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार प्रखंड अध्यक्ष साकिर रजा और उनके सहयोगी ने अंधाधुंध गोली चलाना शुरू कर दिया। इस घटना में रामप्रसाद राय को दो गोली लगी, जिसमें एक गोली पेट में तो दूसरी सीने में लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना पर कदवा पुलिस दुर्गागंज स्वस्थ्य केंद्र पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर घायल डीलर के भाई प्रमोद राय ने बताया कि मेरा भाई चौक पर चाय पीने गया था इसी बीच साकिर राजा, बनवा, सनवा, शौकत, नुरसाह ने अचानक मारपीट शुरू कर दिया और इसी बीच शकिर रेजा ने मेरे भाई के ऊपर गोली चला दिया।