बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब आरजेडी ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए उन 32 गायकों को कानूनी नोटिस (RJD Sends Legal Notice) भेज दिया है, जिन्होंने चुनावी दौर में पार्टी या उसके नेताओं के नाम का उल्लेख करते हुए गाने जारी किए थे। इससे राजद पार्टी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बदनामी हुई थी। राजद की ओर से जारी जानकारी के अनुसार बिहार और कई अन्य राज्यों के कुल 32 गायकों को नोटिस भेजा गया है।
स्पीकर की कुर्सी पर बिहार की सियासत सिमटी, 243 विधायकों की शपथ से पहले NDA में तेज खींचतान
पार्टी का कहना है कि बिना अनुमति राष्ट्रीय जनता दल, लालू प्रसाद यादव या तेजस्वी यादव का नाम लेकर कोई भी गाना या वीडियो विकसित करना अब मानहानि के दायरे में आएगा। राजद ने यह भी स्पष्ट किया है कि पार्टी की पहचान माने जाने वाले झंडे, चिन्ह या नारों का प्रयोग मनोरंजन सामग्री, रील्स या गानों में किया जाना अवैध माना जाएगा। पार्टी ने चेतावनी दी है कि जो भी कलाकार इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और डिफेमेशन का मुकदमा भी किया जाएगा।
लीगल नोटिस में कहा गया है कि अतीत में जितने भी कलाकारों ने आरजेडी या उसके नेताओं का नाम लेकर गीत गाए हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। पार्टी ने यह भी साफ किया है कि जो कलाकार इस नोटिस का जवाब नहीं देंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस कदम को चुनाव हार के बाद आरजेडी के इमेज-कंट्रोल ऑपरेशन के रूप में देखा जा रहा है, जिससे पार्टी मनोरंजन उद्योग में अपने नाम के राजनीतिक दुरुपयोग को रोकना चाहती है।






















