बिहार विधानसभा का आज का सत्र उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक मुकेश कुमार एक अनोखे अंदाज़ में सदन में पहुंचे। उन्होंने अपने पूरे शरीर पर “नल-जल” योजना से जुड़ा माला पहन रखा था और सरकार की योजनाओं पर तीखा प्रहार किया।
मुकेश कुमार, जो बाज पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में “नल-जल योजना” पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि लोगों को पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं हो रहा।
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव की गाड़ी ने सम्राट चौधरी के गाड़ी को मारी टक्कर !
विधायक मुकेश कुमार ने कहा कि हमारे प्रखंड में स्थिति इतनी खराब है कि लोग हमसे पूछते हैं – पानी कब मिलेगा? मैं आज नल-जल का माला पहनकर इसलिए आया हूं कि शायद इससे सरकार की नींद खुले। ‘सुशासन बाबू’ सोए हुए हैं, सरकार चल नहीं रही है, सिर्फ कागज पर योजनाएं चलाई जा रही हैं।”






















