बिहार की राजनीति में सादगी और पारदर्शिता की नई मिसाल पेश करते हुए आरजेडी विधायक गौतम कृष्ण (RJD MLA Gautam Krishna) ने बड़ा ऐलान किया है। महिषी विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने डॉ. गौतम कृष्ण ने कहा कि उन्हें बतौर विधायक जो वेतन सरकार से मिलेगा, उसका वो तीन हिस्सा लगाएंगे, और पूरा हिसाब देंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी सैलरी से मेहनतकाश कार्कोयकर्ताओं देंगे और मानवता के काम में पैसा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि वह गाड़ी भी लेंगे, लेकिन ज्यादा महंगी नहीं। गौतम कृष्ण आज भी चप्पल पहनकर विधानसभा पहुंचे थे।

विधानसभा के पहले दिन जब वे पहुंचे, तो सबसे ज्यादा चर्चा उनके बयान से पहले उनकी सादगी की हुई। जहां अन्य विधायकों के काफिलों और सुरक्षा व्यवस्था का नज़ारा आम है, वहीं गौतम कृष्ण ऑटो से बैठक में शामिल होने और चप्पल पहनकर विधानसभा में प्रवेश करने वाले नेता के रूप में लोगों के बीच पहचान बनाई।
प्रेम कुमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सदन में बोले तेजस्वी यादव- विपक्ष का भी…

डॉ. गौतम कृष्ण पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रहे हैं, इसलिए प्रशासनिक अनुभव और जनता की समस्याओं की समझ में उनकी पकड़ मजबूत रही है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमेशा से सरलता से चलता आया है, और विधायक बनने के बाद भी कोई बदलाव नहीं आएगा। उनके अनुसार, ‘जनता ने मुझ पर भरोसा किया है, और मेरी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। मैं विधायक की तरह नहीं, जनता के सेवक की तरह काम करूंगा। जो सैलरी सरकार देगी, वो जनता की है, इसलिए उसका हिसाब जनता की अदालत में ही रखा जाएगा।’






















