Bihar News: पटना की सिविल कोर्ट में बुधवार को एक अनोखा वाकया सामने आया जब दानापुर से RJD विधायक रीतलाल यादव (RJD MLA Ritlal Yadav) ने पेशी के दौरान जज से इच्छा मृत्यु की मांग कर सनसनी मचा दी। कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने जज से कहा कि हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। मेरे ऊपर लगातार केस पर केस डाला जा रहा है। अब मैं थक चुका हूं।
रीटलाल यादव ने कोर्ट में अपने ट्रांसफर की भी मांग की। उन्होंने कहा कि उन्हें फिर से बेऊर जेल में भेजा जाए क्योंकि पटना में उनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। फिलहाल वे भागलपुर कैंप जेल में T-सेल में बंद हैं, जहां कभी बाहुबली अनंत सिंह भी रह चुके थे। बता दें कि MP-MLA कोर्ट में उनके खिलाफ मामलों की सुनवाई चल रही है।
17 अप्रैल को रीतलाल यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था। उन पर बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है। इसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेजा गया, जहां उनके कई समर्थक पहले से ही अलग-अलग आपराधिक मामलों में बंद हैं। 1 मई को रीतलाल को सुरक्षा कारणों से भागलपुर कैंप जेल शिफ्ट किया गया।
आरोप है कि बेऊर जेल में रहते हुए रीतलाल लगातार अपने लोगों से मिल रहे थे। पुलिस को आशंका थी कि वह जेल के भीतर से अपने गैंग के जरिए किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिला सकते हैं। इसी आशंका के चलते उन्हें बेऊर से हटाकर भागलपुर कैंप जेल भेजा गया।