पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पीएन राय पर फायरिंग का आरोप दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पर लगा है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। बताया जा रहा है कि पीएन राय के घर जाने के दौरान एम्स गोलंबर के पास फायरिंग हुई। हालांकि विधायक ने इस मामले में भाई का हाथ होने की बात नकारी है।
पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर गोलीबारी के मामले में अपने भाई का नाम सामने आने पर MLA रीतलाल यादव ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है मेरे भाई पिंकू यादव ने फोन किया हो, लेकिन हमने अपने परिवार को ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं। अगर मेरे भाई ने सच में गोलीबारी की है, तो हम खुद उसे पुलिस के हवाले कर देंगे।