Bhai Virendra Viral Audio: राजद के वरिष्ठ नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला कानूनी मोड़ ले चुका है। पंचायत सचिव संदीप कुमार ने विधायक पर धमकी देने और सरकारी कार्य में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए SC/ST थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई को विधायक ने उन्हें फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और काम में लापरवाही को लेकर फटकार लगाई। संदीप बलुआं पंचायत के सचिव हैं और राय पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास है।
विधायक ने आरोपों को बताया राजनीतिक साजिश
इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में भाई वीरेंद्र ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए इसे “सरकार प्रायोजित राजनीतिक साजिश” बताया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा जनता की भलाई के लिए अधिकारियों से बात करता हूं। मृतक के परिजनों ने बताया कि सचिव पैसे की मांग कर रहे थे और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे थे। मैंने बस पूछा कि प्रमाण पत्र क्यों नहीं बन रहा – क्या यह पूछना गलत है?”
विधायक ने यह भी दावा किया कि सचिव संदीप कुमार को पहले ही बीडीओ द्वारा कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) दिया जा चुका था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार के इशारे पर मुझे बदनाम कर जेल भेजने और चुनाव से बाहर करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। न हमने कोई धमकी दी है, न ऑडियो में कुछ आपत्तिजनक है। जरूरत पड़ी तो कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।”
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ऑडियो की सत्यता की भी पुष्टि की जा रही है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर भाई वीरेंद्र खुद को परिचय देते हुए कहते हैं, “भाई वीरेंद्र नाम ही काफी है,” और सचिव द्वारा पहचान न पाने पर नाराज़गी जाहिर करते हैं।