RJD Poster War : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजधानी पटना में राजद के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई हिस्सों में ‘बिहार में का बा’ नाम से पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है और लिखा है कि ‘बिहार में का बा।’ राजद की ओर से पटना में लगे पोस्टर में ललन सिंह की तरफ से सावन के महीने में मटन पार्टी को भी चित्रित किया गया है।

इन पोस्टरों में दो मुद्दों को उजागर किया गया है। एक तरफ हाल ही में अस्पताल के अंदर हुई गोलीबारी की घटना को दिखाया गया है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की सावन के महीने में ‘मटन पार्टी’ को चित्रित किया गया है।
PM Modi Motihari Rally : 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत बिहार को क्या-क्या मिला.. जानिए
पटना के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगे ये पोस्टर किसके ओर से लगाए गए थे, इसका जिक्र इन पोस्टरों में नहीं किया गया। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की तस्वीर है और लिखा गया था, ‘बिहार में गुंडाराज, कारोबारियों पर कहर।’

बता दें कि इस पोस्टर को राजद नेता सनत कुशवाहा ने लगवाया है। सनत कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा-93 से विधायक हैं. एक दूसरा पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली पासवान द्वारा लगाया गया है जिसमें दिखाया गया है, कि कैसे बिहार सरकार तेजस्वी यादव की घोषणाओं का नक़ल कर रही है। पोस्टर के जरिए कहा गया है कि पहले नीतीश सरकार ने तेजस्वी यादव के प्रेशर में पेंशन बधाई और फिर 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की। इससे पहले 15 जुलाई को पटना के कई चौक-चौराहों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें 8 हत्याकांडों का जिक्र था।






















