बिहार में TRE-4 से डोमिसाइल नीति (Domicile Policy) लागू करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐलान पर सियासत गरमा गई है। लंबे समय से इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र नेता दिलीप कुमार ने इसे “ऐतिहासिक फैसला” बताया और कहा, “यह युवाओं के आत्म-सम्मान की जीत है। सरकार ने संघर्ष की आवाज सुनी और न्यायपूर्ण निर्णय लिया।”
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अब तेजस्वी यादव की नीतियों को अपनाने पर मजबूर हैं। पार्टी का कहना है कि, “नीतीश की आज की घोषणाएं तेजस्वी पहले ही कर चुके हैं। अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर योजना को जमीन पर उतारा जाएगा।”
Bihar News: TRE-4 शिक्षक बहाली में लागू हुई डोमिसाइल नीति.. नीतीश कुमार ने किया बड़ा ऐलान
इधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, “TRE-4 से डोमिसाइल लागू करना सकारात्मक कदम है, लेकिन यह फैसला पहले लिया जाना चाहिए था। वहीं, JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “नीतीश कुमार युवाओं के भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह फैसला उनके काम-केंद्रित नेतृत्व का प्रमाण है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने एक एक्स पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (DOMICILE) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है।