बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक और बड़ा राजनीतिक दांव चला है। पार्टी ने सारण जिले की चर्चित तरैया विधानसभा सीट से राजपूत समाज के प्रभावशाली नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाकर जातीय संतुलन और सामाजिक समीकरण दोनों को साधने की कोशिश की है। देर रात तक चली टिकट वितरण प्रक्रिया में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी ने कई महत्वपूर्ण नामों पर मुहर लगाई।
तेजस्वी यादव खुद अपनी परंपरागत सीट राघोपुर से मैदान में उतर रहे हैं, जबकि उनके भरोसेमंद सहयोगियों को भी महत्वपूर्ण सीटों पर मौका दिया गया है। इनमें महुआ से मुकेश रोशन, रघुनाथपुर से मोहम्मद ओसामा (शहाबुद्दीन के पुत्र), सिवान से अवध बिहारी चौधरी, कांटी से इसराइल मंसूरी, उजियारपुर से आलोक मेहता, और मधेपुरा से चंद्रशेखर यादव शामिल हैं।

वहीं, सारण के तरैया से शैलेन्द्र प्रताप सिंह को टिकट देकर पार्टी ने एक साफ संदेश दिया है कि वह सवर्ण समुदाय के बीच भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने कहा, “राजद ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं इस भरोसे को निभाऊंगा और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर मजबूती से लड़ूंगा।” शैलेन्द्र प्रताप 16 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कब्जे में है। 2020 के चुनाव में जनक सिंह ने यहां से जीत दर्ज की थी।






















