पटना के ज्ञान भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) राज्य परिषद की बैठक में यह घोषणा की गई। राज्य परिषद की बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इनके अलावा मीसा भारती समेत पार्टी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे। लालू यादव और तेजस्वी की मौजूदगी में मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई। इस बैठक में राजद नेता तेज प्रताप यादव नहीं पहुंचे थे, क्योंकि उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
वह छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित हैं। RJD से निकालने के 24 दिन बाद पहली बार तेजप्रताप यादव ने चेतावनी भरे लहजे में अपनी बात रखी है। गुरुवार को RJD की राज्य परिषद की मीटिंग के बाद तेजप्रताप ने अपने X पर लिखा कि- ‘मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा , कोई दल या परिवार नहीं…..
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर जो पोस्ट किया है उसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में तेज प्रताप यादव सफेद कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। सिर पर हरी टोपी है और वे खड़े होकर अपने पिता लालू यादव की तस्वीर को देख रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने सीधे तौर पर दल और परिवार लिखा है। उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से बाहर किया गया है। ऐसे में यह पोस्ट उनके बाग़ी होने के संकेत दे रहे हैं।