बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले आरजेडी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत खुलकर सामने आने लगी है। शुक्रवार को पटना में उस समय अफरातफरी मच गई जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफिले के सामने ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया। प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता भोजपुर जिले के बरहरा विधानसभा क्षेत्र से आए थे, जो अपने नेता और पूर्व विधायक सरोज यादव को टिकट दिए जाने की मांग को लेकर राबड़ी आवास के बाहर एकत्र हुए थे।

जैसे ही लालू प्रसाद यादव अपने आवास से बाहर निकले, प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी—“सरोज यादव को टिकट दो”। प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि कुछ कार्यकर्ता लालू यादव की गाड़ी के सामने आने की कोशिश करने लगे। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया गया। इसके बाद लालू प्रसाद यादव का काफिला आगे बढ़ गया।
Bihar Election 2025: बीजेपी-एलजेपी (रामविलास) के बीच सीट शेयरिंग पर बनी सहमति
सूत्रों के अनुसार, सरोज यादव बरहरा विधानसभा सीट से आरजेडी का टिकट मांग रहे हैं। वे इस क्षेत्र से पहले भी विधायक रह चुके हैं और स्थानीय स्तर पर उनका प्रभाव मजबूत माना जाता है। समर्थकों का कहना है कि अगर पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया, तो वे आरजेडी का झंडा नहीं उठाएंगे। यह बयान स्पष्ट रूप से पार्टी नेतृत्व के प्रति असंतोष को दर्शाता है, खासकर उन इलाकों में जहां स्थानीय नेता खुद को नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं।
Bihar SIR: विपक्ष के आरोपों के बीच ECI का बड़ा खुलासा.. एक भी अपील नहीं पहुंची जिलाधिकारियों तक
राबड़ी आवास के बाहर टिकट वितरण को लेकर जारी यह विरोध कोई नया नहीं है। बीते कुछ दिनों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता टिकट कटने और दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आरजेडी के भीतर उम्मीदवार चयन प्रक्रिया इस बार बेहद संवेदनशील मोड़ पर है क्योंकि पार्टी के कई पुराने चेहरे टिकट की दौड़ में हैं, वहीं तेजस्वी यादव नए और युवाओं को तरजीह देने के मूड में दिख रहे हैं।






















