राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कांग्रेस नेता तारिक अनवर के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। तारिक अनवर ने कहा था कि कांग्रेस को गठबंधन पर विचार करना चाहिए, लेकिन अगर सभी दलों इच्छा भाजपा और आरएसएस को सत्ता से हटाने की है, तो सभी को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व का काम है कि कौन किसके साथ चुनाव लड़ेगा, लेकिन हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि बिहार में महागठबंधन को मजबूत कर सरकार बनानी है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ : प्रयागराज में ट्रैफिक जाम से हालात बिगड़े, STF चीफ अमिताभ यश ने संभाला मोर्चा
जब कांग्रेस द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों की मांग की चर्चा की गई, तो भाई वीरेंद्र ने इसे महज मीडिया की अटकलें करार दिया। उन्होंने कहा कि “हमारा मुख्य उद्देश्य भाजपा और आरएसएस को बिहार से भगाना है। हम सभी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 24 फरवरी के बिहार दौरे को लेकर RJD नेता ने तंज कसते हुए कहा कि उनके आने-जाने से राज्य की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री आते रहते हैं, जाते रहते हैं, इससे बिहार को कोई फर्क नहीं पड़ता।”
जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को लेकर सवाल पूछा गया, तो भाई वीरेंद्र ने टिप्पणी करने से बचते हुए कहा, “इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। जिन्हें लाना है, वही तय करेंगे कि उन्हें राजनीति में आना है या नहीं।”
दूसरी ओर बिहार बजट को लेकर भी भाई वीरेंद्र ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति खराब है और सरकार अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि “हम विधानसभा के अंदर और बाहर इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे।”