Bihar Politics: बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय के वोटरों को संगठित करने की रणनीति पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर जिलाध्यक्षों और राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक होगी, जिसमें वोटरों को बूथ तक लाने की रणनीति बनाई जाएगी। फातमी ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें वोटरों को लूटने में लगी हैं। उन्होंने कहा, “हम 20% अल्पसंख्यक वोट को बूथ तक लाकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में जुटेंगे।”
Bhai Virendra Viral Audio: मुझे बदनाम करने की साजिश है.. केस दर्ज होने पर बोले RJD विधायक
उन्होंने बिहार की शराबबंदी नीति को “नाम की शराबबंदी” बताया और कहा कि इसमें खरबों रुपये का घोटाला हो रहा है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर शिक्षा और रोजगार के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया।