राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पटना पहुंच चुके है। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मिशा भारती भी पटना अपने मायके आ चुकी है। वहीं एयरपोर्ट पर अपने पिता को लेने उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पहले से ही मौजूद है। बता दें की लालू प्रसाद यादव को व्हीलचेयर के सहारे एयरपोर्ट से बाहर लाया गया हैं। जहां उनके आने का स्वागत राजद कार्यकर्ता बड़े ही हर्षों उलास से कर रहे हैं। साथ ही एक पोस्टर भी बनवाया गया है जिसमे लिखा है कि हमारे सरकार आ रहे है। यहीं नहीं उस पोस्बिटर में लिखा है बिहार मतलब लालू , लालू मतलब बिहार। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश फिर निकलेंगे समाज सुधार यात्रा पर।
दिल्ली एम्स में लालू यादव की हुई सफल सर्जरी.. जानिए अब कैसी है तबीयत ?
दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के घाव का गुरुवार को सीनियर...