भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव में देश के कई जवान शहीद हुए हैं जिनमें बिहार के भी हैं। बीते बुधवार को सीवान के रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा था। सरकार की तरफ से पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने कोई नहीं पहुंचा। हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एयरपोर्ट पहुंचे थे। सरकार की कथित उदासीनता पर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। पोस्टर वार शुरू हो गया है।
राहुल गांधी ने पटना में ‘फुले’ फिल्म देखी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थिएटर प्रवेश को लेकर किया हंगामा
आरजेडी ने पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाकर सरकार को घेरा है। पोस्टर के जरिए भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका की मध्यस्थता पर भी सवाल उठाए गए हैं। आरजेडी का कहना है कि बिहार के लाल देश पर कुर्बान हो रहे हैं। पार्थिव शरीर पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं पहुंचते हैं। सरकार को सेना के नाम पर सिर्फ राजनीति करनी आती है। कुछ तो शर्म कर लो सरकार। पोस्टर में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड की भी तस्वीर है।
‘सेना में काबिलियत है कि…’
आरजेडी ने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर कहा, “सेना में काबिलियत है कि पाकिस्तान को इस बार तबाह कर देती। तीसरे के कहने पर सीजफायर क्यों? देश जवाब मांग रहा है।” बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान अब तक कई जवानों ने बलिदान दिया है। नवादा के मनीष कुमार, नालंदा के सिंकदर राउत, छपरा के बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज आदि शामिल हैं।